Student Facilities

पुस्तकालय

नियमित पुस्तकालयाध्यक्ष के पदासीन रहने पर पुस्तकालय से पुस्तक प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को दो पुस्तकालय पुस्तक ग्रहण-पत्र, प्रवेश के उपरान्त प्रवेश आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने पर पुस्तकालय द्वारा पुस्तक ग्रहण-पत्र की प्राप्तिका प्राप्त करते हुए निर्गत की जायेगी | इन्ही पत्रों के माध्यम से छात्र /छात्रायें पुस्तकालय की पुस्तकें प्राप्त करेंगे | पुस्तक ग्रहण-पत्र जिस विद्यार्थी के नाम निर्गत है वाही पुस्तकें प्राप्त करेगा | काउंटर पर उपलब्ध दैनिक निर्गत पंजिका में आवश्यक प्रवृष्टि कर पुस्तकें ले जायी जायेंगी | पुस्तक ग्रहण-पत्र खो जाने/नष्ट हो जाने की स्थिति में दूर रीडर्स कार्ड निर्गत नहीं किया जायेगा और खोये हुए कार्ड पर किसी अन्य विद्यार्थी द्वारा पुस्तक प्राप्त कर लेने की स्थिति में जिस छात्र के नाम यह कार्ड है उसी के ऊपर पुस्तक की देनदारी स्थापित होगी पुस्तकें तीस दिन की अवधि के लिए एक बार में निर्गत की जायेंगी | विलम्ब की स्थिति में 0.25 पैसा प्रतिदिन की दर से अर्थदंड देना होगा | पुस्तकालय से अदेयता प्राप्त करते समय इन रीडर्स कार्डों को पुस्तकालय में जमा करना अनिवार्य है | पुस्तकालय में पुस्तकें पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक निर्गत /जमा की जाएगी | अन्य छात्रों द्वार मांग न होने पर वाही पुस्तक निर्गत की जा सकती है |

समस्त पुस्तकें परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व छात्र द्वारा लौटाया जाना आवश्यक है | यदि कोई छात्र परीक्षाओं के समय अवधि के लिए पुस्तक रखना चाहता है तो इसके लिए “ओवर एग्जाम इशू” व्यवस्था लागु है | इस व्यवस्था के  अंतर्गत परीक्षा प्रारम्भ होने से 15 दिन पूर्व सुचना प्रसारण होने के पश्चात छात्र/छात्राओं से निर्धारित आवेदन-पत्र प्राप्त करने के पश्चात् पुस्तक के मूल्य की दोगुनी राशि जमा कराकर पुस्तकों की प्राप्तिका प्राप्त कर पुस्तकें परीक्षा अवधि तक के लिए निर्गत किये जाने की व्यवस्था है | परीक्षा समाप्त होते ही पुस्तकें पुस्तकालय में वापस किया जाना है अन्यथा परीक्षा समाप्ति के एक सप्ताह के उपरान्त 0.50 पैसा प्रतिदिन की दर से जमा राशि में से कटौती की जायगी | पुस्तक मूल्य की 10 प्रतिशत राशि की कटौती करें के उपरान्त शेष राशि छात्रों को उपलब्ध करा दी जाएगी | किन्तु यह राशि ग्रीष्म अवकाश के उपरान्त महाविद्यालय के खुलने पर वापस की जाएगी | छात्र पुस्तक लेते समय भली भांति देख लें, यदि पुस्तक फटी हुई है या उसके बीच के कुछ पृष्ठ गायब हैं तो उसी दिन अथवा अगले दिन वापस कर देना चाहिए या पुस्तकालयाध्यछ से इस आशय की टिप्पणी अंकित करा लेना चाहिए कि पुस्तक फटी हालत में है |

पुस्तकों का सुरक्षित उपयोग छात्रों का नैत्क कर्तव्य है | पुस्तकें कटी, फटी, गंदी, निशान लगी पाए जाने पर पुस्तक का वर्तमान मूल्य छात्रों से लिया जायेगा | नियमित पुस्तकालयाध्यछ के पदासीन न रहने पर पुस्तकों का वितरण संभव नहीं होगा |

वाचनालय

महाविद्यालय के भवन में एक पृथक वाचनालय की व्यवस्था है | जिसमें छात्र/छात्राएं विभिन्न पत्र/ पत्रिकाओं का अध्यन कर सकते है | विद्यार्थियों में अध्यन की अभिरुचि को जागृत करने एवं उनके ज्ञान के संवर्धन हेतु प्रतियोगिताओं एवं पुस्तक प्रदर्शनी आदि का आयोजन किये जाने का प्राविधान है | वाचनालय सुविधा प्रत्येक कार्य दिवस में 11:00 बजे से उपलब्ध रहेगी | घर ले जाकर पत्रिकाओं को पढ़ने के लिये “ओवर-नाईट इशू” पद्धति वर्तमान में लागु की गयी है | परिचय-पत्र जमा कर पत्रिका इशू कार्ड भरकर छात्र पत्रिकाएँ ले जा सकते है, कितु दुसरे दिन महाविद्यालय, पुस्तकालय खुलते ही उन्हें पत्रिका जमा करनी होगी अन्यथा 0.50 पैसे प्रतिदिन की दर से अर्थदण्ड देना होगा | पत्रिका जमा करेने के उपरान्त ही परिचय-पत्र वापस किया जायेगा |

नेटवर्क रिसोर्स सेंटर

यू.जी.सी. नेटवर्क रिसोर्स सेंटर महाविद्यालय परिसर में स्थापित है | इसका उद्देश्य शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों में कंप्यूटर के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है | इस सेंटर में इन्टरनेट की सुविधा उपलब्ध है |

सेवायोजन परामर्श

स्नातक, स्नातकोत्तर स्टार पर प्रत्येक विषय में प्रत्येक प्रश्न-पत्र के लग्भाग्ग 20 उपयोगी प्रश्न छात्रों की दिए जाते है | जिन्हें छात्र हल करके ले आते है | सुविधानुसार अध्यापक उनका मूल्याङ्कन करते हुए छात्रों को उत्तर लिखने की व्यवहारिक प्रक्रिया से परिचित कराते है तथा संभावित कैरियर के सन्दर्भ में विमर्श करते है |

छात्रा कॉमन रूम

महाविद्यालय के भवन में छात्राओं के लिये एक कॉमन रूम की व्यवस्था है |

साइकिल स्टैंड

विद्यार्थियों की सुविधा के महाविद्यालय में साइकिल स्टैंड की सुविधा उपलब्ध है | उनसे यह अपेक्षा की जाती है कि वे साइकिलों को स्टैंड पर ही रखें | परिसर अथवा बरामदों में खड़ी साइकिलें पकड़ी जाने पर रू 10.00 अर्थदंड लिया जायेगा | यह छात्रों के हित में होगा कि वे साइकिल का नंबर तथा मेक अपने पास नोट कर लें |

महिला प्रकोष्ठ

महाविद्यालय में छात्राओं की शिकायतें दूर करने हेतु महिला प्रकोष्ठ का गठन किया गया है |

पॉवर एंजेल

इसके अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्राओं में से पॉवर एंजेल चुनी जाती है |

अनुशाशन व्यवस्था के लिए इस महाविद्यालय में एक शास्ता मण्डल (प्रौक्टोरियल बोर्ड) है, जिसके अध्यक्ष को चीफ प्रॉक्टर कहते हैं और इसके सदस्यों को प्रॉक्टर कहते हैं | महाविद्यालय में अनुशासित एवं शैक्षिक वातावरण सुनिश्चित करना अनुशास्ता मण्डल का कार्य है | अनुशास्ता मण्डल अनुशासन भंग करने वाले या महाविद्यालय की छवि धूमिल करने का प्रयास करने वाले छात्र/छात्रा से पूछ-ताछ कर तदनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करती है |

उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी एक्ट 1973 के अनुक्षेद 8 की धरा 45 उप धारा (4) के अनुसार कोई विद्यार्थी जिसका कार्य, व्यवहार एवं आचरण संतोषजनक नहीं है, उसे महाविद्यालय, विश्विद्यालय या दोनों से निकाला जा सकता है |